Subscribe Us

स्वामी आत्मानंद स्कूल एडमिशन 2024 10 अप्रैल से शुरू | जानिए एडमिशन कैसे ...


स्वामी आत्मानंद स्कूल एडमिशन 2024 

रायपुर 1 अप्रैल 2024। छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। 10 अप्रैल से 5 मई तक स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन लिये जायेंगे, वहीं 5 मई से 10 मई के बीच लॉटरी के जरिये सीट का आबंटन किया जायेगा। जबकि 11 मई से 15 मई के बीच दारखिला लिया जायेगा।

डीपीआई ने इस संदर्भ में सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिया है। कोई भी अभ्यर्थी एक ही स्कूल के लिए आवेदन भर सकेगा, वहीं महतारी दुलार योजना के तहत लाभार्थी बच्चों को प्राथमिकता दी जायेगी। आत्मानंद स्कूल में दाखिले के लिए 31 मई 2024 की स्थिति में 5 साल 6 महीने और 6 साल 6 महीने की बीच
होनी चाहिये।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट को क्लिक करना होगा 


यहां से आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है नीचे वीडियो देखकर भी फॉर्म भर सकते है

Class  1 में एडमिशन के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट लगेंगे

1. छात्र का आधार कार्ड
2. जन्म प्रमाण पत्र
3. माता-पिता का आधार कार्ड
4. आय प्रमाण पत्र
5. जाति मूल निवास प्रमाण पत्र यदि है तो 
6. गरीबी रेखा कार्ड 
7. 3 फोटो 
8. बैंक पासबुक 

Class 2 से class 10th admission
1. छात्र का आधार कार्ड
2. 3 फोटो 
3. माता पिता का आधार कार्ड
4. पिछले कक्षा के मार्कशीट की कॉपी
5. TC स्थानांतरण प्रमाणपत्र
6. आय प्रमाण पत्र
7. गरीबी रेखा कार्ड यदि है तो
8. जाति मूल निवास प्रमाण यदि है तो 
9. बैंक पासबुक माता पिता का 

यह सभी डॉक्यूमेंट आपको एडमिशन के समय लगेगा

प्रवेश  फॉर्म भरने के लिए आपको केवल आधार कार्ड जन्मपमाण , 
लगेगा । 


स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश के लिए फॉर्म भरने के बाद लॉटरी निकल जाता है लॉटरी में जिन बच्चों का नाम आता है वही बच्चे स्कूल में प्रवेश पा सकतेहैं 


फॉर्म भरते

Post a Comment

0 Comments